शहडोल। जिला मुख्यालय के प्रभारी मंत्री ओमकार मरकाम शहडोल पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और एसडीएम को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
शहडोल: प्रभारी मंत्री ओमकार मरकार ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश - mp news
रेलवे के नोटिस की वजह से अपने घर से बेघर हो रहे लोगों ने मंत्री ओंमकारमरकाम को अपनी समस्याएं सुनाई. वहीं मंत्री ने एसडीएम को उनकी समस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए.
![शहडोल: प्रभारी मंत्री ओमकार मरकार ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3443793-thumbnail-3x2-img.jpg)
प्रभारी मंत्री ओमकार मरकार
प्रभारी मंत्री ओमकार मरकार
दरअसल रेलवे ने पुरानी बस्ती में कुछ लोगों को नोटिस जारी किया है जिसमें वहां की जमीन को 10 दिन के अंदर खाली करने को कहा गया है. लोगों का कहना है कि उन्हें गैर कानूनी रूप से बेदखल किया जा रहा है. बुजुर्ग महिला रामबाई साहू का कहना है कि वह 50 साल से यहां रह रही हैं. उन्हें नगरपालिका से रोड, पानी लाइट सबकुछ दिया गया. अब रेलवे की ओर से नोटिस देकर उन्हें जगह खाली करने को कहा गया है जिसकी शिकायत लेकर वह मंत्री के पास पहुंची है.