मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पशु इलाज के लिए शुल्क वसूलने पर मंत्री लाखन सिंह की सफाई, फर्जी कॉल्स को बताया जिम्मेदार

पशु संजीवनी योजना पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि किस स्थिति में पशुपालकों से पैसे वसूले जाएंगे.

By

Published : Nov 8, 2019, 10:41 AM IST

पशुमालन मंत्री लाखन सिंह

भोपाल। पशु संजीवनी योजना के तहत इलाज के लिए पशुपालकों से शुल्क वसूले जाने के निर्णय पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व टोल फ्री नंबर पर कॉल करके फर्जी सूचना देते थे. जब बताए गए पते पर वेटनरी अमला पहुंचता था, तो वहां शिकायत करने वाला कोई शख्स नहीं मिलता, जिससे कर्चमारी-अधिकारी परेशान होते थे.

मंत्री लाखन सिंह का बयान

इसके साथ ही आने-जाने में भी काफी पैसा खर्च होता था. इस तरह के फोन कॉल पर लगाम लगे, इसीलिए शुल्क का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह शुल्क केवल निजी पशु मालिकों के घर जाकर इलाज करने पर ही लिया जाएगा. आवारा पशुओं के इलाज के लिए कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details