भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड ऑफिस में ई-गवर्नेंस, माध्यमिक शिक्षा मंडल के पोर्टल, मोबाइल एप्लीकेशन और हेल्पलाइन का लोकार्पण किया. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये क्रांतिकारी परिवर्तन है, इससे विद्यार्थी बोर्ड से जुड़े हुए हर काम अपने मोबाइल में एप्लीकेशन से ही आसानी से कर सकेंगे. इससे समय और पैसे की बचत भी होगी. साथ ही सरलता से कार्य किये जा सकेंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने लॉन्च किया माशिमं का मोबाइल एप, स्टूडेंट्स को मिलेगी मदद - माध्यमिक शिक्षा मंडल
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड ऑफिस में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के पोर्टल, मोबाइल एप और हेल्पलाइन का लोकार्पण किया. जिसके जरिए विद्यार्थी बोर्ड से जुड़े हुए हर काम अपने मोबाइल से ही आसानी से कर सकेंगे. साथ ही शिक्षकों और मंडल के बीच में संवाद भी स्थापित हो सकेगा.
school-education-minister-inder-singh-parmar-inaugurated-mashim-mobile-app
इस एप के जरिए विद्यालयों के काम भी आसानी से हो सकेंगे. साथ ही माशिमं और शिक्षकों के बीच सीधे संवाद के लिए यह एप एक प्लेटफार्म की तरह कार्य करेगी, इसमें सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को पंजीकृत कर ऑनबोर्ड किया जाएगा. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस पोर्टल का लोकार्पण किया और एप्लीकेशन भी लॉन्चकी. साथ ही शिक्षकों को एवं विभाग के अधिकारियों को इस पोर्टल की जानकारी दी.