टीकमगढ़। कमलनाथ सरकार ऐसी सरकार है जो प्रदेश में पानी का अधिकार जल कानून लेकर आ रही है. जल्द ही यह यह कानून असतित्व में आ जाएगा. यह बात वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कही. जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, कहा- पानी के लिए जल्द कानून बनाएगी सरकार - tikamgarh news
वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर कहा कि किसी को पानी देना अभी तक दया या धर्म का काम माना जाता था, लेकिन कानून बनने के बाद यह प्रत्येक नागरिक का अधिकार हो जाएगा. इस कानून में प्रतिदिन 60 से 70 लीटर पानी देने का प्रावधान होगा.
वाणिज्य कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर कहा कि किसी को पानी देना अभी तक दया या धर्म का काम माना जाता था, लेकिन कानून बनने के बाद यह प्रत्येक नागरिक का अधिकार हो जाएगा. इस कानून में प्रतिदिन 60 से 70 लीटर पानी देने का प्रावधान होगा. यह कानून बन जाने से हर गरीब को भी आसानी से पानी मिलने लगेगा. मंत्री ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार जल्द ही यह कानून लाएगी.
मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या से निपटने के लिए यहां के तालाबों और नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा. निवाड़ी जिले में लगभग 12 सौ तालाब है जिनको फिर से तैयार किया जाएगा और तालाबों को नदियों से जोड़ा जाएगा. इससे पानी की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही सिंचाई का रकवा भी बढ़ जाएगा. साथ मंत्री ने कहा कि अभी सागर में एक डैम का निर्माण होगा जिसके बाद टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और सागर जिले में पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी.