मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए बैठक आयोजित, ग्रामीणों को दी गई जानकारी - mp news

हरदा जिले के खेड़ीनिमा गांव में ग्राम चौपाल लगाई गई. यहां शिक्षा विभाग के बीआरसी पीसी केवट, एपीसी हेमंत सहित अन्य अधिकारियों ने सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया.

ग्रामीणों ने लिया बच्चों की सरकारी स्कूल भेजने का प्रण

By

Published : Jun 15, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 12:37 PM IST

हरदा। सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए के लिए ग्रामीणों को बुलाकर उन्हें सरकारी स्कूलों में पूरे साल में होने वाली वार्षिक कार्य योजना, स्कूल में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. जिसके बाद लोगों ने अपने बच्चों के साथ-साथ पूरे गांव के बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाने का संकल्प लिया.

ग्रामीणों ने लिया बच्चों की सरकारी स्कूल भेजने का प्रण
सरकारी स्कूलों से दूरी बनाए जाने के चलते उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलने के बावजूद बच्चों की संख्या कम हो रही है. इस कमी की वजह को जानने पर पता लगा कि ग्रामीणों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते अब लोग सरकारी स्कूलों की बजाय निजी स्कूलों में बच्चों को भेजने लगे हैं, लेकिन इस शिक्षा चौपाल में शामिल होने वाले ग्रामीणों ने इस बात को माना कि उनके द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते अब वे अपने पूरे गांव के बच्चों को सरकारी स्कूल में हीं दाखिला दिलाने के लिए मास्टर के साथ घर-घर जाकर संपर्क करेंगे.
  • सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए के लिए ग्रामीणों को बुलाकर दी गई कई जानकारी
  • सरकारी स्कूलों में पूरे साल में होने वाली वार्षिक कार्य योजना से ग्रामीणों को कराया गया अवगत
  • लोगों ने अपने बच्चों के साथ-साथ पूरे गांव के बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाने का लिया संकल्प
Last Updated : Jun 16, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details