मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

दहेजमुक्त विवाह सम्मेलन, नवविवाहितों ने ली मतदान करने की शपथ - voting

अक्षय तृतीया के पावन मौके पर जगह-जगह दहेज मुक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन हुआ. विवाह के बाद सभी जोड़ों ने मतदान करने की शपथ ली.

दहेजमुक्त विवाह सम्मेल

By

Published : May 8, 2019, 8:19 AM IST

देवास। जिले के कन्नौद में अक्षय तृतीया के पावन मौके पर जगह-जगह सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की खास बात यह थी कि सारे विवाह दहेज मुक्त थे. इस सम्मेलन में किसी भी तरह का लेन-देन वर-वधु पक्ष द्वारा नहीं किया गया.

दहेजमुक्त विवाह सम्मेल


समाजसेवी राजेश चौहान ने बताया कि आजकल की शादियां बहुत खर्चीली हो गई हैं, जिससे समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है. विवाह का खर्च कम करने और दहेज प्रथा को रोकने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता के साथ समानता का भाव बना रहता है. इस तरह के सामूहिक आयोजनों से समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं होती है.


इसके साथ ही देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए समाजजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. विवाह संपन्न होने के बाद नवविवाहित जोड़ों के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने मतदान करने की शपथ ली. साथ ही दूसरे लोगों को भी प्राथमिकता से मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details