ग्वालियर। शहर में गंदे पानी की समस्या से परेशान लोगों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के फूलबाग चौराहे से निगम आयुक्त कार्यालय तक गंदे पानी की कांवर यात्रा निकाली.
गंदे पानी की समस्या से परेशान शहरवासी, निकाली कांवर यात्रा - mp news
शहर में इन दिनो गंदे पानी के कारण डायरिया, पीलिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं, जिसके निराकरण के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शहर में गंदे पानी की कांवर यात्रा निकाली. इस कांवर यात्रा के माध्यम से शहर के तमाम क्षेत्रों से गंदे पानी के सैंपल भी निगमायुक्त को सौंपे गए.
इन दिनों शहर के विभिन्न भागों में गंदे पानी की सप्लाई से शहर की जनता परेशान है, जिसके चलते इन सभी क्षेत्रों से गंदे पानी की बोतलों को इकट्ठा कर कांवर यात्रा निकाली गई. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव का कहना है कि शहर में तत्काल प्रभाव से गंदे पानी की सप्लाई पर रोक लगनी चाहिए और शहर की जनता को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए. इस कांवर यात्रा के माध्यम से शहर के तमाम क्षेत्रों से गंदे पानी के सैंपल भी निगमायुक्त को सौंपे गए, जिससे इन क्षेत्रों की गंदे पानी की समस्या का निराकरण होने में आसानी हो सके.