भोपाल। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में योग के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है. आज भारत समेत दुनियाभर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने योगा किया.
प्रधानमंत्री मोदी सहित कई राजनैतिक और फिल्मी हस्तियों ने मनाया विश्व योग दिवस - Many political and film celebrities celebrated Yoga Day
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर सुबह प्रधानमंत्री मोदी समेत राजनीतिक, खेल, बिजनेस जगत की हस्तियों, सेना के जवानों, फिल्मी हस्तियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर योगासनों को किया.
विश्व योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है. विश्व योग दिवस पर कई राजनीतिक हस्तियों सहित फिल्मों सितारों ने भी योग किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सहित अन्य कई हस्तियों ने योग दिवस मनाया.
Last Updated : Jun 21, 2019, 6:52 PM IST