मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

होशंगाबाद : आग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

होशंगाबाद में हुई आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत के बाद, पीड़ित परिवारों से मिलने कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों का हाल जानकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

होशंगाबाद

By

Published : Apr 7, 2019, 12:03 AM IST

होशंगाबाद। जिले में हुई आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत के बाद, पीड़ित परिवारों से मिलने कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों का हाल जानकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

घटना को दुखद बताते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

दोनों ही पार्टी के नेताओं ने प्रभावित गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं जताई. इस बीच दोनों ही पार्टी के नेता अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मुलाकात कर उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना बड़ी विचलित कर देने वाली घटना है. इसलिए उन्होंने सरकार को प्रति एकड़ के हिसाब से 50 हज़ार मुआवजा देने की मांग की.

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि प्रशासन फसल का सर्वे कर रहा है सर्वे पूरा होने के बाद पीड़ित लोगों के खाते में में राशि पहुंचा दी जायेगी. इससे पहले पीसी शर्मा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की शासकीय मदद देने की बात कह चुके है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ कल पीड़ितों करेंगे मुलाकात
मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ कल सुबह पीड़ित गांव का दौरा करने होशंगाबाद पहुंचेंगे.साथ ही मृतकों की घर जाकर संवेदना व्यक्त कर घटना का जायजा लेंगे. साथ ही किसानों को दी जा रही मुआवजा राशि के बारे में जिला प्रशासन से चर्चा करेंगे

क्या थी घटना

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में तेज आंधी के चलते फसल में लगी आग ने शुक्रवार देर रात विकराल रूप धारण कर लिया. आगजनी में लगभग 7 सौ हेक्टेयर क्षेत्र की फसल जलकर खाक हो गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग झुलस गए. हालांकि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड का सहारा लिया गया, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details