होशंगाबाद। जिले में हुई आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत के बाद, पीड़ित परिवारों से मिलने कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों का हाल जानकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
दोनों ही पार्टी के नेताओं ने प्रभावित गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं जताई. इस बीच दोनों ही पार्टी के नेता अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मुलाकात कर उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना बड़ी विचलित कर देने वाली घटना है. इसलिए उन्होंने सरकार को प्रति एकड़ के हिसाब से 50 हज़ार मुआवजा देने की मांग की.
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि प्रशासन फसल का सर्वे कर रहा है सर्वे पूरा होने के बाद पीड़ित लोगों के खाते में में राशि पहुंचा दी जायेगी. इससे पहले पीसी शर्मा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की शासकीय मदद देने की बात कह चुके है.