मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, राजधानी में होंगे कई आयोजन - गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण

प्रदेशभर में आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी जाएगी. इस दौरान राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शौर्य स्मारक में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है.

Mahatma Gandhi's birth anniversary today
महात्मा गांधी की जयंती आज

By

Published : Oct 2, 2020, 5:52 AM IST

भोपाल। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज राजधानी में कई आयोजन किए जाएंगे. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेता मिंटो हॉल पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके अलावा राजधानी में कई स्थानों पर भजन संध्या एवं चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9:45 बजे मिंटो हॉल पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद वे 10:00 बजे पुरानी विधानसभा के पास स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेंगे. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक 11:00 बजे मिंटो हॉल पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को शाम 5 बजे से शौर्य स्मारक में भजन संध्या का आयोजन किया गया है. जिसमें "एकै राम रहीम...'' भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे. जबकि आश्रम भजनावली-मैहर बैण्ड और भजनांजलि-सुहासिनी जोशी की टीम द्वारा दी जाएगी.

इसके अलावा फिल्म डिवीजन मुंबई से प्राप्त फिल्मों का प्रदर्शनी गांधी फिल्मोत्सव में 2 से 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से किया जायेगा. इसी प्रकार महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन 2 से 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक किया जा सकता है. इसके अलावा रेडियो पर भी कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details