नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत नीमच पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के 8 वाहन जब्त किए गए हैं.
मनासा पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 8 मोटरसाइकिल जब्त - Neemuch stolen bike seized
नीमच पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के 8 वाहन जब्त किए गए हैं.
![मनासा पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 8 मोटरसाइकिल जब्त Manasa police arrested two bike thieves](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:41:00:1597587060-mp-nee-03-chori-ki-baike-jabt-mpc10094-16082020193223-1608f-1597586543-347.jpg)
Manasa police arrested two bike thieves
एसडीओपी संजीव मुले ने बताया कि पिछले दिनों नगर में वाहन चोरी की वारदाते हुईं थीं. पुलिस ने 8 वाहन जब्त किए हैं. वहीं आरोपी प्रहलाद और मनोहर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि उनके द्वारा मण्डी गेट नीमच नाका, उषागंज तहसील कार्यालय, दशहरा मैदान मनासा, चंदरपुरा रामपुरा और फुलपुरा बालाजी मंदिर कुकड़ेश्वर से बाइकें चोरी की गई हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सारे वाहन जब्त कर लिए हैं.