उमरिया। उमरिया शहर में सड़क हादसों से हो रही मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हो रहे सड़क हादसों से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार रात रामपुरी में बोल्डर से भरे डंपर की चपेट में आने से युवक की जान चली गयी. पुलिस ने डंपर को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उमरिया: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, बाइक फिसलने से हुआ हादसा - road accident
उमरिया के रामपुरी में डंपर की चपेट में आने से यशंवत तिवारी की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसा रेत के कारण बाइक फिसलने से हुआ.पुलिस ने डंपर जब्त कर कोतवाली में खड़ा कर दिया है.
बताया जा रहा है कि जबलपुर का रहने वाला मृतक यशवंत तिवारी बाइक से आ रहा था, ट्रक को साइक देने के दौरान उसकी बाइक रेत होने के कारण फिसल गयी. जिससे युवक यशवंत तिवारी सामने से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया है और उसकी मौत हो गयी.
दर्दनाक हादसे से आक्रोशित भीड़ ने डंपर ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और डंपर को जब्त कर कोतवाली में खड़ा कर दिया है.
कोतवाली नगर निरीक्षक राकेश उइके ने बताया कि मृतक यशवंत तिवारी उमरिया में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था और मतृक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.