धार। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मंगलवार को बयान दिया था कि जयस धार-महू लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेगी. इस बयान का बुधवार को जयस के उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने खंडन किया है.
कांग्रेस विधायक के दावों को जयस उम्मीदवार ने किया खंडन, धार-महू लोकसभा से ठोकी ताल
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बयान दिया था कि धार-महू लोकसभा क्षेत्र से जयस चुनाव नहीं लड़ेगा, इस बयान का जयस के उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज ने खंडन किया है.
मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बयान दिया था कि धार-महू लोकसभा क्षेत्र से जयस चुनाव नहीं लड़ेगा, उनके राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा कांग्रेस के साथ हैं. हीरालाल अलावा ने वादा किया है कि वह कांग्रेस के साथ हैं.
इस बयान पर पलटवार करते हुए धार-महू लोकसभा सीट से जयस के उम्मीदवार महेंद्र कन्नौज में कहा कि जिले का आदिवासी युवा अपनी स्वतंत्र आवाज उठाता है, वह किसी राजा-महाराजा के तलवे के नीचे काम करने वाला नहीं है. कन्नौज ने कहा कि बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने जयस के चुनाव ना लड़ने को लेकर जो बयान दिया है, मैं उसका खंडन करता हूं. राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जयस संगठन के कर्ताधर्ता नहीं है.
महेंद्र कन्नौज के इस पलटवार के बाद राजनीतिक गलियारों में किस तरीके की हलचल होगी, क्या बीजेपी इसका फायदा उठाती है, यह देखने वाली बात होगी.