मंडला। महाराजपुर थाना पुलिस अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है, इसी क्रम में आज थाना प्रभारी जेड वाई खान की टीम ने एक युवक को अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 2 पेटी अवैध शराब सहित एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
महाराजपुर थाना पुलिस ने पकड़ी 2 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार - Liquor smuggler arrested in Mandla
मंडला जिले की महाराजपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से 2 पेटी अंग्रेजी शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है
महाराजपुर थाना पुलिस ने पकड़ी 2 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बा महाराजपुर में एक युवक दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहा है, इस पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जेड वाई खान टीम ने आरोपी युवक दयाशंकर कुशवाहा को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 2 पेटी अवैध शराब सहित एक मोटरसाइकिल जब्त की है. जिसमें से शराब की कीमत 10 हजार 80 और मोटरसाइकिल की कीमत 20 हजार आंकी है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.