मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

MSP पर गेहूं खरीदी में मध्यप्रदेश नंबर वन, खरीदा 129.35 लाख टन गेहूं - Madhya Pradesh number one in wheat procurement

मध्य प्रदेश में इस साल एमएसपी पर रिकॉर्ड 389. 44 लाख टन गेहूं की खरीदी हुई है, जो कि पहले के रिकॉर्ड से लगभग 8 लाख टन जाता है.

Madhya Pradesh number one in wheat procurement on support price
Madhya Pradesh number one in wheat procurement on support price

By

Published : Jul 11, 2020, 5:06 PM IST

भोपाल।सरकारी एजेंसियों ने इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अब तक 389.44 लाख टन गेहूं खरीदने का रिकॉर्ड बना लिया है, जो कि इससे पहले के रिकॉर्ड स्तर से करीब आठ लाख टन ज्यादा है. इससे पहले साल 2012-13 में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 381.48 लाख टन गेहूं खरीदा था. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों ने के मुताबिक, चालू रबी विपणन वर्ष 2020-21 में देशभर में सरकारी एजेंसियों ने 389.44 लाख टन गेहूं की खरीदा है.

एफसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में गेहूं की सरकारी खरीद 129.35 लाख टन, पंजाब में 127.12 लाख टन, हरियाणा में 73.98 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 35.53 लाख टन, राजस्थान में 22.20 लाख टन, गुजरात में 69 हजार टन, उत्तराखंड में करीब 38 हजार टन, चंडीगढ़ में 11 हजार टन, बिहार में पांच हजार टन, हिमाचल प्रदेश में तीन हजार टन हुई है.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी फसल वर्ष 2019-20 के तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के मुताबित, गेहूं का उत्पादन इस साल करीब 10.72 करोड़ टन होने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details