मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कर्मी कल्चर खत्म करने समेत की तीन मांगें - उज्जैन कलेक्टर

अपनी तीन मांगों के साथ मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

Ujjain Madhya Pradesh Diploma Engineers Association expresses opposition at Collector office, meets collector with three demands
उज्जैन मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने कलेक्टर कार्यालय पर जताया विरोध, अपनी तीन मांगों को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात

By

Published : Sep 15, 2020, 12:05 AM IST

उज्जैन| मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और अपनी तीन मांगों को कलेक्टर के सामने रखा. ज्ञापन में मांग की गई कि कर्मी कल्चर समाप्त किया जाए, रिक्त पदों पर संविदा साथियों की नियुक्ति की जाए और उपयंत्रियों को सहायक यंत्रियों का नाम दिया जाए.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपयंत्रियों को नियमित करने की घोषमा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने तीसरे कार्यकाल में की थी, जो अब तक लंबित है. इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग में भी 26 उपयंत्री वर्क चार्ज में स्थापित हैं, जिन को नियमित करने की मांग है.

मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन का कहना है कि मध्यप्रदेश में इंजीनियर प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, इसके बाद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कोरोना काल में भी प्रदेश के विकास में हम सपनों को साकार करने में साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details