शाजापुर। जिले के शुजालपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन सदस्यों से चर्चा के बाद कलेक्टर ने दो दिन के टोटल लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं. इसकी खबर दुकानदारों और नागरिकों को शुक्रवार शाम लगभग 6.30 बजे मिली और बाजार बंद होने का समय शाम 7 बजे निर्धारित है.
शाजापुर में 2 दिन का लॉकडाउन, अंतिम समय में मिली सूचना पर दुकानदारों ने जताई आपत्ति - Lockdown in Shajapur
शाजापुर जिले के शुजला पुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 2 दिन का लॉक डाउन किया गया है लेकिन इसकी जानकारी दुकानदारों को शुक्रवार को शाम 6 बजे मिली, जिस पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई है.
नागरिकों का कहना है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा जो भी कार्यवाही की जाती है, उसका पालन करना प्राथमिकता है. लेकिन समय पर सूचना मिल जाए, तो आवश्यक सामग्री की आपूर्ति आसानी से हो जाती.
दुकानदारों का भी कहना था कि कच्चा माल लगातार दो दिन दुकान बंद होने से खराब हो जाता है. वहीं रडीमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेन्द्र जैन ने कहा कि शुक्रवार शाम 7 बजे तक मंडी के बाजार में इसकी खबर ही नहीं है कि शनिवार व रविवार को शहर में लॉकडाउन रहेगा. यदि प्रशासन की ओर से एक दिन पहले भी सूचना मिल जाए, तो इस नुकसान से बच सकते हैं.