भोपाल। मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के मतदान शुरू हो चुके हैं. सभी दिग्गज नेता और वरिष्ठ अधिकारी अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. गोविंदपुरा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर मतदान किया.
विधायक कृष्णा गौर ने किया मतदान, जनता से की वोट देने की अपील - sadhivipragya
गोविंदपुरा क्षेत्र से विधायक कृष्णा गौर ने मतदान किया है. उन्होंने कहा कि भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, यहां एक बार फिर बीजेपी भारी मतों से विजई होगी.
गोविंदपुरा क्षेत्र से विधायक कृष्णा गौर का कहना है कि भोपाल सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, एक बार फिर बीजेपी भारी मतों से इस सीट से विजई होगी. उन्होंने कहा कि निश्चित ही भोपाल लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है, हाई प्रोफाइल इसलिए है क्योंकि पिछले 30 सालों से यह सीट बीजेपी की है. आगे भी ये सीट बीजेपी की झोली में ही आएगी.
उन्होंने कहा कि 2014 के मुकाबले 2019 के चुनाव में जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि वह सुबह से ही पोलिंग बूथों पर घूम रही है. बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र करने पहुंच रहे हैं. पिछली बार से ज्यादा प्रतिशत मतदान इस बार होगा. भारतीय जनता पार्टी 2019 में एक बार फिर कमल खिलाएगी. उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मत का प्रयोग करें.