मंडला। केवलारी विधानसभा क्षेत्र में सीएम कमलनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित. यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 100 दिनों की सरकार ने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया है. देश की जनता अब अच्छे दिन के वादें करने वालों से पूछ रही है कि 'आप कब जाने वाले हो?'
मंडला में कमलनाथ ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, मोदी और मामा रहे निशाने पर - एमपी समाचार
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस की 100 दिनों की सरकार ने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया है. देश की जनता अब अच्छे दिन के वादें करने वालों से पूछ रही है कि 'आप कब जाने वाले हो?'
कमलनाथ ने कहा कि जैसे प्रदेश की जनता ने मामा को विदा किया है, वैसे ही जनता अब देश से चौकीदार को भी विदा करने वाली है. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कमल मरावी का चुनाव प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने मंडला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को लेकर कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कमल मरावी का जीतना जरूरी है.
इस सभा में कांग्रेस के जिला पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कमल मरावी ने वर्तमान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने फग्गन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच बार मंडला का चुनाव जीतने के बाद भी उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं किया.