मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सोमवार को विभागीय समीक्षा के बाद कैबिनेट की बैठक, 8 जून को कांग्रेस कोर ग्रुप की होगी बैठक

कमलनाथ सरकार एक बार फिर तेजी से कामकाज निपटाने के लिए विभागों की समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. सोमवार को गृह विभाग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक होगी. गृहमंत्री बाला बच्चन प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. जिसमें कानून व्यवस्था के साथ ही महिला अपराध और मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की जाएगी.

वल्लभ भवन

By

Published : Jun 2, 2019, 7:18 PM IST

भोपाल। केंद्र में नई सरकार बनने के बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक बार फिर तेजी से कामकाज निपटाने के लिए विभागों की समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. सोमवार को लगभग आधा दर्जन समीक्षा बैठकें होंगी. साथ ही कैबिनेट की बैठक भी होगी, जिसमें मुख्य रूप से मेट्रो रेल प्रोजेक्ट लाया जा सकता है.

बाला बच्चन, गृह मंत्री


कमलनाथ सरकार एक बार फिर कामकाज में तेजी दिखाने लगी है. शनिवार को नगरीय प्रशासन, जल संसाधन और उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद अब सोमवार को गृह विभाग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक होगी. गृहमंत्री बाला बच्चन प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. जिसमें कानून व्यवस्था के साथ ही महिला अपराध और मानव तस्करी जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की जाएगी.
इसके अलावा प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए इन अपराधों की समीक्षा भी होगी. गृह मंत्री प्रदेश के यातायात प्रबंधन को लेकर भी आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे. जिसमें पुलिस विभाग के आधा अधिकारी शामिल होंगे. ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव भी अपने विभाग की समीक्षा करेंगे. इसमें सोलर पंप, रूफटॉप संयंत्र स्थापना, उजाला योजना, अक्षय ऊर्जा शॉप, सूर्य मित्र सौर परियोजना और लघु जल विद्युत परियोजना की वर्तमान स्थिति और कार्यों पर परिचर्चा करेंगे.

8 जून को होगी कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक
मध्यप्रदेश कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक 8 जून को होने जा रही है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे. इस बैठक को लेकर बाला बच्चन का कहना कि बैठक में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन करेगी. साथ ही आगे किस तरह से काम किया जाए, इसको लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बदलने की खबरों पर मंत्री का कहना है कि सीएम कमलनाथ कहेंगे तो बैठक में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा की जाएगी. खुद के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबरों पर बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वो निभाने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details