मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ये कैसा चौकीदार, जिसकी पहरेदारी में देश छोड़कर भाग गए मेहुल चौकसी और नीरव मोदी- ज्योतिरादित्य सिंधिया - guna shivpuri

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी पर चौकीदारी को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बिना पीएम का नाम लिए कहा कि ये कैसा चौकीदार है, जिसकी चौकीदारी में देश के बड़े-बड़े चौकीदार देश छोड़कर विदेश भाग गए और जिसकी चौकीदारी में हमारे देश के सैनिक कैंपों पर आंतकी हमले हो रहे हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Apr 2, 2019, 8:04 PM IST

शिवपुरी। इन दिनों कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में दौरे कर रहे हैं. जहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिंधिया ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा की हमें ऐसा चौकीदार नहीं चाहिए जिसकी पहरेदारी में मेहुल चौकसी और नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस सांसद

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा कि वे जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. मोदी जी की तरह नहीं हैं कि 15-15 लाख रूपये खातों में, अच्छे दिन और 2 करोड़ रोजगार हर साल आएंगे जैसे वादे कर दें. साथ ही उन्होंने पीएम की नकल उतारते हुए कहा कि वे उनकी तरह भी नहीं है कि जो मंच पर आकर कहें 'बहनों और भाईयों.'

सिंधिया ने आरोप लगाया की चौकीदार की चौकीदारी में देश का एक-एक चोर देश का पैसा चोरी करके विदेश भाग गया है, चाहे वो मेहुल चौकसी और या इनका भाई नीरव मोदी हो. बैंकों का खजाना इनके भाईयों द्वारा लूठा जा रहा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया सवाल उठाया कि ये कैसे चौकीदार है, जिनकी चौकीदारी में देश का पैसा लूठा जा रहा है. इनकी चौकीदारी में सैनिकों के कैंप पर आंतकी हमले हो रहे हैं. ये कैसे चौकीदार और पहरेदार है. इन्होंने विकास कार्य नहीं किए सिर्फ जनता को झूटे वादे करके सपने दिखाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details