मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रदेश अध्यक्ष का फैसला करना पार्टी हाईकमान का अधिकार क्षेत्र - सुरेश पचौरी - mp news

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के नाम पर अभी तक कोई स्थिति साफ नहीं हुई है. वहीं इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का कहना है कि जो फैसला हाईकमान करेगा उस फैसले का स्वागत होगा.

प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हाईकमान के हाथ

By

Published : Aug 31, 2019, 8:33 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही दौड़ में हैं. मुख्यमंत्री नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं. लेकिन इस मुलाकात में अभी कोई नाम सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि एक-दो दिन के अंदर ही नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित हो सकता है.

प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हाईकमान के हाथ

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का कहना है कि मध्यप्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा यह राष्ट्रीय हाईकमान के क्षेत्राधिकार का मामला है और हमें पूरा यकीन है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो भी फैसला करेंगे वह सभी के लिए सही फैसला होगा और सभी कांग्रेसजनों उस फैसले को मानेंगे .पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब जब प्रदेशाध्यक्ष का फैसला जल्द होना है इसे देखते हुए अन्य तरह की बातों को उठाना एक तरह से अनर्थ करना होगा और इस तरह की बातें भी बेमतलब होंगी .

प्रदेश के बड़े नेताओं के नाम सामने आने के बाद कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अपने आपकों अब इस दौड़ में नहीं मानते हैं. कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का मानना है कि अब प्रदेश अध्यक्ष का फैसला कांग्रेस हाईकमान के द्वारा ही किया जाएगा क्योंकि यह चयन करना राष्ट्रीय नेतृत्व का ही क्षेत्राधिकार है और इसे बदला नहीं जा सकता है. जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी सबके सामने आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details