मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रदेश में सबसे जहरीली ग्वालियर-चंबल संभाग की फिजा, शिकागो यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट से मिली जानकारी

अमेरिका के शिकागो विश्वविद्यालय ने पॉल्यूशन पर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत प्रदेश में ग्वालियर-चंबल अंचल की हवा को सबसे जहरीला बताया गया है.

The air of Gwalior-Chambal division is the most polluted
सबसे ज्यादा प्रदूषित है ग्वालियर-चंबल संभाग की हवा

By

Published : Nov 4, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 10:43 AM IST

ग्वालियर। देश की राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल लगातार बढ़ रहा है. हाल में ही अमेरिका की शिकागो विश्वविद्यालय ने पहली बार भारत की वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग की हवा सबसे जहरीली बताई गई है. जबकि प्रदेश की सबसे कम जहरीली हवा अलीराजपुर जिले की बताई गई है.

शिकागो विश्वविद्यालय की यह स्टडी रिपोर्ट दिल्ली से जारी की गई है. विश्वविद्यालय की एपिक टीम ने उन देशों के सभी राज्यों का अध्ययन किया जहां के लोग प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. शिकागो विश्वविद्यालय ने प्रदेश की सभी जिलों के अनुसार यह एसक्यूएलआई तैयार किया है.

सबसे ज्यादा प्रदूषित है ग्वालियर-चंबल संभाग की हवा

गौरतलब है कि दिवाली के बाद ग्वालियर में एयर पॉल्यूशन काफी बढ़ा हुआ है यहां भी एयर पॉल्यूशनसे लोगों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बात अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो 10 बजे तक जिस एयर क्वालिटी को 100 होना चाहिए वह आज की स्थिति में 339 है. वही पीएम 2.5 से 60 होना चाहिए वह 228 तक पहुंच गया है.

शिकागो विश्वविद्यालय की रिपोर्ट को जीवाजी विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के प्रभारी एचएस शर्मा ने खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि कोई भी रिपोर्ट एक दिन के आधार पर तैयार नहीं की जा सकती है. इस तरह की रिपोर्ट के लिए साल भर स्टडी करनी होती है और अपने यहां अलग-अलग मौसम में वायु परिवर्तन होता है. इस लिहाज से इस रिपोर्ट को सही नहीं ठहराया जा सकता है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details