भोपाल। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के 7 दिनों बाद ही रिजल्ट घोषित कर दिया है.,इसके अलावा देश के विधि विश्वविद्यालय और अन्य विधि कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए होने वाली संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा क्लैट का परीक्षा परिणाम भी सोमवार को देर शाम घोषित कर दिया गया है. जेईई एडवांस परीक्षा में पुणे के रहने वाले 18 साल के चिराग फ्लोर ने ऑल इंडिया में पहली रैकिंग हासिल की है. चिराग ने 396 में से 352 अंक हासिल किए हैं. वहीं भोपाल के दिव्यांश अग्रवाल की 348वीं रैकिंग आई है, लेकिन भोपाल में वह प्रथम स्थान पर रहे हैं.
जेईई एडवांस में भोपाल के टॉपर बने दिव्यांश जेईई एडवांस में भोपाल के रहने वाले दिव्यांश ने ऑल इंडिया में 348वीं रैकिंग हासिल की है. लेकिन वे भोपाल में प्रथम स्थान पर रहे हैं, इसके अलावा विवेक अग्रवाल की 513वीं रैकिंग आई है, वहीं तनीषा अग्रवाल की 626वीं, मेहुल विजय चंद्रा की 806वीं और अबीर मिश्रा की 1007वीं रैंक आई है. जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही देश भर के आईआईटी में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जेईई एडवांस के रिजल्ट के बाद आईआईटी कटऑफ जारी करेगा, 6 अक्टूबर से कैंडिडेट अपने कटऑफ स्कोर के अनुसार आईआईटी कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं. रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों को काफी परेशान भी होना पड़ा है क्योंकि सर्वर बार-बार डाउन होने की वजह से विद्यार्थी अपने रिजल्ट का काफी देर तक इंतजार करते रहे.
जेईई एडवांस में भोपाल में प्रथम रैकिंग लाने वाले दिव्यांश अग्रवाल का कहना है कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने 2 वर्ष तक तैयारी की है. इस दौरान उनके माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा है, उनके मार्गदर्शन वजह से ही वह अच्छे अंक हासिल कर सके हैं, इसके अलावा उन्होंने प्राइवेट कोचिंग भी ली थी, जहां से उन्हें अच्छा मार्गदर्शन मिला है.
कोरोना संक्रमण की वजह से दो बार जेईई एडवांस की परीक्षा को स्थगित किया गया था, इस बार 27 सितंबर को करीब 222 शहरों के 1 हजार परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की गई थी. बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा में कुल 43,204 कैंडिडेट क्वालीफाई हुए हैं ,जिनमें से 6,707 केवल लड़कियां हैं , इस वर्ष 1.60 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. आवेदन करने वालों में 96 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे.
इसके अलावा देश के विधि विश्वविद्यालय और अन्य विधि कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए होने वाली संयुक्त विधि परीक्षा क्लैट का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया है. जिसमें इंदौर के ईशान ठाकुर को ऑल इंडिया में 19 भी रैकिंग प्राप्त हुई है. परीक्षा में कुल 150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे, हालांकि इस बार परीक्षाएं काफी देर से हुई हैं. कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को तैयारी में कुछ परेशानी भी आई है. हालांकि परीक्षा आगे बढ़ने से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए काफी अच्छा समय मिल गया था बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है.