होशंगाबाद। एथलेटिक्स चैंपियन और सिल्वर मेडलिस्ट जयश्री रैकवार एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई. हालांकि उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जयश्री रैकवार होशंगाबाद पुलिस में आरक्षक की पोस्ट पर पदस्थ है.
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई एथलीट जयश्री रैकवार, अस्पताल में इलाज जारी - athletics champion
एथलेटिक्स चैंपियन और सिल्वर मेडलिस्ट जयश्री रैकवार एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई. हालांकि उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जयश्री रैकवार
जानकारी के मुताबिक जयश्री हर दिन की तरह ही ड्यूटी के लिए ऑफिस जा रही थी, तभी उनके वाहन की भिड़ंत एक ऑटो से हो गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं इस हादसे में ऑटो चालक और एक अन्य व्यक्ति को भी चोट आई है. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि मलेशिया में आयोजित एशिया पेसिफिक मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयश्री ने 400 मीटर में सिल्वर मेडल जीता था और अब वो मध्यप्रदेश पुलिस विभाग आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं.