राजगढ़। राजगढ़ लोकसभा सीट से बाजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं बीजेपी स्टार प्रचारक जयाप्रदा ने बीनागंज में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन के नाम पर पीएम मोदी को डराने का प्रयास किया जा रहा है, वे कहते हैं कि चौकीदार चोर है.
राजगढ़ पहुंचीं बीजेपी नेता जयाप्रदा, कहा- गठबंधन के नाम पर पीएम को डराने का किया जा रहा है प्रयास - जयाप्रदा
बीजेपी स्टार प्रचारक जयाप्रदा ने बीनागंज में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी को वोट देने की अपील की. जयाप्रदा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार गूंगी सरकार बताया और कहा कि बोलने वाला बच्चा और गूंगा बच्चा अगल ही दिखाई देता है.
फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार गूंगी सरकार बताया और कहा कि बोलने वाला बच्चा और गूंगा बच्चा अगल ही दिखाई देता है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले वो उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी में थीं वहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता. लेकिन आज मुझे गर्व है कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं.
जयाप्रदा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनका क्षेत्र है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है. वहीं जयाप्रदा ने कहा कि राज बब्बर ने प्रधानमंत्री को अपशब्द बोला था. अगर इस तरह के पढ़े-लिखे लोग इस तरह की बातें करते हैं, उनको जनता जवाब देगी. राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि राफेल डील और चौकीदार चोर कहने से कुछ नहीं होता है, कोर्ट ने चाबूक चलाया तो बौखला गए हैं.