बैतूल। मजदूरों के उत्थान के लिए कार्यरत जन साहस संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद गरीबों के लिए पैदा हुई परेशानी से निपटने के लिए श्रम विभाग के सहयोग से जन साहस संस्था पूरी मदद कर रही है. संस्था ऐसे लोगों के लिए राहत पहुंचाने में जुटी है जो इस वक्त भोजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. संस्था ने मंगलवार श्रम विभाग बैतूल के सहयोग से जिले के ग्राम बोडी खंडारा मे राशन वितरण किया.
बैतूलः श्रम विभाग के सहयोग से जन साहस संस्था ने गरीबों में वितरित किया राशन
देशभर में लॉकडाउन के बाद से कई संस्थाओं द्वारा जरुरतमंदों की लगातार मदद की गई, वहीं यह मदद अब भी जारी है. जिले के बोडी खंडारा में मंगलवार को जन साहस संस्था ने कई जरुरतमंदों को राशन सामग्री दी.
संस्था द्वारा ग्राम बोडी खंडारा में विमुक्त करवाए गये 14 बधंक श्रमिकों व ग्राम मंजीराढाना के 8 परिवारों सहित कई लोगों को श्रम अधिकारी धम्मदीप भगत, लेबर इंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश बंसोड़ की उपस्थिति में राशन वितरित किया गया. इसी प्रकार कुल 38 पूर्व में विमुक्त कराए गए बंधक श्रमिकों को राशन वितरण किया गया.
बतादें कि, मार्च माह में जब से लॉकडाउन लगा है, तब से जन साहस संस्था के द्वारा राशन वितरण का काम चल रहा है. वहीं जैसेे ही गरीब, जरूरतमंद को राशन मिला उनके चेहरे की खुशी झलकने लगी और मजदूरों ने जन साहस संस्था का धन्यवाद दिया.