जबलपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जबलपुर पुलिस ने तीन तरह के कार्ड जारी किये है. यह उन अपराधियों के लिए जारी किये गए है जो वोटिंग के समय शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं. पुलिस प्रशासन अब इन कार्ड के जरिये शांति भग करने वाले आरोपियों पर नकेल कसने की तैयारी में है.
जबलपुर में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जबलपुर पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने अपराधियों के लिए कार्ड जारी किए है. जो लाल,पीले और हरे रंग के है. जबलपुर एसपी निमिष अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वो अपने-अपने थाना क्षेत्रों में इन कार्डो को अपराधियों तक पहुंचाकर उनसे ये लिखवाए की वो चुनाव को न ही बाधित करेंगे और न ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देंगे. उन्होंने बताया कि कार्ड भरने के बाद भी अगर अपराधी किसी तरह के घटना को अंजाम देता है तो उसके खिलाफ सीधे कार्रवाई की जाएगी. जबलपुर एसपी ने बताया कि लाल कार्ड आदतन अपराधियों के लिए है, जो कि सघन अपराधों में लिप्त है जबकि पीले और हरे रंग के कार्ड उन अपराधियों के लिए है जो कि बड़े अपराधियों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं.