मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रदेश के कई जिलों में हुई प्री मानसून की बारिश, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ - rain

प्री मानसून की बारिश प्रदेश में शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. वहीं कई जगह लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ा.

प्री मानसून की बारिश

By

Published : Jun 15, 2019, 12:39 PM IST

उज्जैन/इंदौर/होशंगाबाद। तेज हवा के साथ हुई तेज बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बारिश की वजह से कई इलाकों की बिजली गुल रही. हालांकि फिलहाल लोग झुलसती गर्मी के बाद हो रही प्री मानसून की बारिश का आनंद ले रहे हैं. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई.

प्री मानसून की बारिश


उज्जैन में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
उज्जैन में हुई पहली बारिश ने ही बिजली विभाग की पोल खोल दी है. बीते दिन हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही और कई इलाकों में 4 से 5 बार बिजली गुल हुई. वहीं मानसून की पहली बारिश का युवाओं ने भी जमकर आनंद लिया.


होशंगाबाद में हुई मूसलाधार बारिश
होशंगाबाद के इटारसी और सोहागपुर में भी बारिश हुई. इटारसी में करीब 2 घंटे की झमाझम बारिश से सड़कें पानी से तरबतर हो गई. वहीं बारिश के कारण भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली. दोपहर 4:00 बजे के बाद आसमान पर काले बादल छा गए और जमकर बारिश हुई.


इंदौर में भी बरसे बदरा
भोपाल के अलावा इंदौर में भी प्री मानसून की बारिश का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. दोपहर को अचानक शहर के पूर्वी हिस्से की सड़कें तरबतर हो गईं. इस दौरान तापमान गिरने से लोगों ने राहत की सांस ली. कई लोग मानसून की पहली बारिश में भीगने के लिए भी निकल पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details