मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मतदान में पिछड़ा इंदौर, ताई ने कहा- गर्मी भूलकर लोग डालें वोट - indore voters

इंदौर के ढाई हजार से ज्यादा पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गए. सुबह 10 बजे तक सभी पोलिंग बूथों की गणना के अनुसार 10.97 मतदान हुआ. इसके बाद भी मतदान की गति सामान्य ही बनी रही.

सुमित्रा महाजन ने मतदान की अपील की

By

Published : May 19, 2019, 3:06 PM IST

इंदौर। मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां के बावजूद मतदान दिवस के दिन मतदान का प्रतिशत अन्य जिलों की तुलना में कम देखा जा रहा है. इसकी वजह तेज गर्मी बताई जा रही है, जिला निर्वाचन कार्यालय ने शाम तक इंदौर में सर्वाधिक मतदान होने की उम्मीद जताई है.

सुमित्रा महाजन ने मतदान की अपील की

इंदौर के ढाई हजार से ज्यादा पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गए. सुबह 10 बजे तक सभी पोलिंग बूथों की गणना के अनुसार 10.97 मतदान हुआ. इसके बाद भी मतदान की गति सामान्य ही बनी रही. कई पोलिंग बूथों पर सुबह से लगी लाइनें भी कम होती नजर आईं.

11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 23 प्रतिशत तक ही पहुंचा, जबकि इस दौरान इंदौर के आसपास की सीटों पर जारी मतदान के प्रतिशत का आकलन किया जाए, तो इंदौर की तुलना में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत देवास में 34.61% , उज्जैन में 29% , मंदसौर में 32.78% , रतलाम में 29.53% , धार में 31.01% , खरगौन में 29.10% और खंडवा में 28.20% रहा है.

इंदौर में उम्मीद से कम मतदान की आशंका के चलते पार्टी नेता सुमित्रा महाजन को भी मतदाताओं से अपील करनी पड़ी. सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोग गर्मी को छोड़कर राष्ट्र के लिए मतदान करने अवश्य निकले.हालांकि कम मतदान के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर लोकेश जाटव शाम तक मतदान सर्वाधिक होने को लेकर आशान्वित नजर आए. उन्होंने कहा कि इंदौर जिस तरह सफाई में नंबर वन है. उसी तरह शाम 6 बजे तक मतदान के प्रतिशत में भी नंबर वन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details