आगर मालवा।भारतीय किसान संघ ने विजय स्तम्भ चौराहे पर चीनी सामान का विरोध करते हुए चीन का पुतला जलाया. किसान संघ के ब्लॉक प्रभारी प्रमोद जोशी ने मांग की है कि भारत सरकार चीनी ऐप के साथ साथ ही अब चीनी सामान के आयात पर भी प्रतिबंध लगाए.
आगर-मालवाः भारतीय किसान संघ ने जलाया चीन का पुतला
भारत और चीनी सैना के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प की घटना पर पूरे देश में अभी भी गुस्ता है. आगर में भारतीय किसान यूनियन ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. किसान संघ ने चीन के सामानों का पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की.
किसान संघ ने कहा कि हम सभी देशवासियों को चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए. स्वाधीनता आंदोलन में जिस प्रकार स्वदेशी की गूंज थी, आज फिर हमें देशहित में स्वदेशी को अपनाना है. चाहे डोकलाम हो या गलवान चीन के कृत्य को हम कभी नही भूल सकते. आज चीन के साथ हमारा 100 अरब के कारोबार है. इसमें 75 प्रतिशत चीन का है.
किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डोंगेर सिंह सिसोदिया ने कहा कि चीन की वजह से आज विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और अपनी गलती छुपाने के लिए युद्ध थोपने का कार्य कर रहा है.