रायसेन। जिले के सिलवानी में जंगलों की लगातार कटाई हो रही है, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसको लेकर लगभग तीन-चार दिनों से खबर प्रकाशित की जा रही है. जिसके बाद वन विभाग की नींद खुली और आनन-फानन में कार्रवाई भी की गई. लेकिन जिन बीटों में धड़ल्ले से कटाई हो रही है और भ्रष्टाचार हो रहा है, उन बीटों में कार्रवाई नहीं की गई. जिससे वह विभाग की निष्ठा पर सवाल उठ रहा है. वहीं डीएफओ राजेश खरे ने बताया कि अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कार्रवाई हुई है, वो पुराने मामले को लेकर की गई है.
अधिकारियों की नाक के नीचे होती है कटाई
क्षेत्र में अवैध कटाई का काम अधिकारियों की जानकारी में होता है, फिर भी कार्रवाई क्यों नही की जाती? जब कभी समाचार के माध्यम से जंगलो की कटाई की खबरें प्रकाशित की जाती हैं तो कार्रवाई का दिखावा केवल उन्हीं पर किया जाता है, जिनसे वन विभाग के कर्मचारियों की नहीं बनती .इसको लेकर कई बार खबर प्रकाशित की गई, लेकिन होता वही है, जो अधिकारी चाहते हैं. वो जिस पर कार्रवाई करना चाहते हैं, उसी पर करते हैं. आप लाख कोशिश करें, बताएं कि इस क्षेत्र में जंगल कट रहा है, लेकिन वन विभाग की कान में जूं तक नहीं रेंगता.