होशंगाबाद। सोहागपुर विधानसभा की जाबली ग्राम पंचायत में रहने वाले इब्राहिम खान उर्फ टंटू पटेल जहरीले जीव जन्तुओं के काटने का निशुल्क इलाज करते हैं. वे अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को ठीक कर चुके हैं. इब्राहिम के पास वो लोग जाते हैं जिन्हें जहरीले सांप या फिर अन्य-जीव जंतू काट लेते हैं. यहां से करीब एक हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. ऐसे लोगों को कई जहरीले जीव जंतुओं ने काटा था, जिसके बाद वे सभी इब्राहिम खाने के पास पहुंचे और उन्होंने इन लोगों को ठीक कर दिया.
जहरीले सांप और जीव जंतुओं के काटने पर निशुल्क इलाज करते हैं इब्राहिम, 1 हजार लोगों को कर चुके ठीक - Ibrahim khan gives free treatment
जाबली ग्राम पंचायत में रहने वाले इब्राहिम खान उर्फ टंटू पटेल जहरीले जीव जन्तुओं के काटने का निशुल्क इलाज करते हैं. वे अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को ठीक कर चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...
इब्राहिम खान ने बताया कि कितना भी जहरीला जीव-जंतु हो अगर समय रहते मरीज को काटे स्थान पर पट्टी बांधकर उनके पास लाया जाता है तो वो ठीक होकर घर लौटता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां से ऐसे लोग भी ठीक हुए हैं जो मृत अवस्था में पहुंचने वाले थे. इब्राहिम खान विषैले कीटों की दवा के साथ विभिन्न प्रकार के रोगों का भी उपचार करते हैं. प्रदेश के कई जिलों से आये रोगियों को यहां आराम लग चुका है.यही वजह है कि इनके पास लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं और ठीक होकर चले जाते हैं, बदले में इब्राहिम उनसे कुछ नहीं लेते.