शिवपुरी।किसान जहां एक तरफ फसल काटने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर मंडी कर्मचारी कृषि कानून के फैसले का भूख हड़ताल कर विरोध कर रहे हैं. मामला कोलारस मंडी का है. मंडी के कर्मचारी केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं.
शिवपुरीः कृषि कानून के विरोध में मंडी कर्मचाररियों की भूख हड़ताल जारी - कोलारस मंडी
शिवपुरी जिले के कोलारस में मंडी कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी है. मंडी कर्मचारी कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. जिसके चलते यह भूख हड़ताल कई दिनों से जारी है.
मंडी के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से किसानों के साथ उनका भी नुकसान होगा, इसलिए सरकार को इस फैसले को वापस लेना चाहिए. वहीं मंडी कर्मचारियों के आंदोलन और किसानों के फसल काटने में व्यस्तता के चलते कोलारस से लेकर बदरवास और शिवपुरी से लेकर समूचे अंचल के बाजारों में अक्टूबर माह में आने वाली रौनक वीराने में तब्दील हो गई है.
दरअसल, कृषि बिल में यह प्रावधान किया गया है कि किसान किसी भी मंडी में अपनी फसल को बेच सकता है, जिसका मंड़ी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. वहीं मंडी कर्मियों का यह भी कहना है कि पंजाब की तरह देश भर के किसान सरकार के बिल का उद्देशय समझ कर बिल का विरोध करेंगे.