मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर SP ऑफिस का घेराव - protest in jabalpur

जबलपुर में डूंडी गांव में एक सरपंच पति द्वारा कृषि विस्तार अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में सिहोरा जनपद के सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर एसपी ऑफिस का घेराव किया और नारेबाजी की.

SP ऑफिस का घेराव

By

Published : Jun 21, 2019, 7:57 PM IST

जबलपुर। डूंडी गांव के सरपंच पति के द्वारा कृषि विस्तार अधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ लिया है. मामले के विरोध स्वरूप सिहोरा जनपद के सभी कर्मचारियों ने आज काम बंद कर एसपी ऑफिस का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.


प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि मारपीट करने वाले सरपंच पति बाबूलाल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. नारेबाजी कर रहे लोगों को एसपी अमित सिंह ने शांत करवाकर आश्वासन दिया है कि पुलिस उनकी हरसंभव मदद करेगी.

SP ऑफिस का घेराव


जानकारी के मुताबिक बीते दिन कृषि विस्तार अधिकारी रामरतन शुक्ला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डूंडी गांव में सत्यापन करने के लिए गए थे, जहां पर सरपंच पति बाबूलाल ने एडीओ पर दबाव डालकर जबरन अपना नाम पीएम आवास योजना में जुड़वाना चाहा. इतना ही नहीं सूची तक सरपंच अपने हिसाब से बनवा रहा था, जिसका एडीओ राम रतन शुक्ला ने जब विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. वहीं बाबूलाल की पत्नी सरपंच अनीता पटेल ने आरोप लगाया है कि उससे राम रतन के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी.


एडीओ रामरतन शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे लगातार धमकी दी जा रही है, यही वजह है कि वह अब काम करने से डर रहे हैं. एडीओ के समर्थन में उतरे कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई की जाए, नहीं तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. एसपी अमित सिंह ने तमाम कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए उनसे वापस काम पर लौट जाने का निवेदन किया है. साथ ही कहा है कि पुलिस हर स्तर पर उनकी मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details