मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

18 करोड़ की लागत से बना अस्पताल आधे घंटे की बारिश में हुआ लबालब, परेशान हो रहे मरीज - mp news

18 करोड़ की लागत से बने जिला अस्पताल भवन की गुणवत्ता की पोल सीजन की पहली बारिश ने खोल दी है. इस अस्पताल भवन का उद्घाटन 28 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था और 15 दिन पहले ही पुराने अस्पताल को नए अस्पताल भवन में शुरू किया गया था.

पहली बारिश में टपकने लगी 18 करोड़ की लागत से बने नए जिला अस्पताल की छतें

By

Published : Jul 3, 2019, 3:13 PM IST

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में 18 करोड़ की लागत से बने जिला अस्पताल भवन की पोल पहली ही बारिश में खुल गई. पहली ही बारिश में छत से पानी की धार बह रही है. इलेक्ट्रिक बोर्ड से भी पानी की धार बह रही है, जिससे मरीजों की जान पर खतरा बना हुआ है.

पहली बारिश में टपकने लगी 18 करोड़ की लागत से बने नए जिला अस्पताल की छतें


18 करोड़ की लागत से बनाए गए बैतूल के जिला अस्पताल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. इस अस्पताल भवन का उद्घाटन 28 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था और 15 दिन पहले ही पुराने अस्पताल को नए अस्पताल भवन में शुरू किया गया था. मंगलवार की रात बैतूल में हुई बारिश ने इस अस्पताल भवन की गुणवत्ता की पोल खोल दी. बारिश के कारण जहां छत टपकने लगी, तो वहीं महिला वार्ड में भी पानी भर गया.


ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वहीं महिला वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों का कहना है कि बारिश के दौरान वार्ड में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड से पानी बहने लगा और वार्ड में भर गया है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक लाइन के माध्यम से पानी बिल्डिंग के अंदर आया है, जिससे करंट लगने का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details