मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

होली के रंग में रंगा दमोह, लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई - holi festival

देशभर में मनाई जा रही है रंगों की होली.इससे पहले होलिका दहन कर देश के लिए मांगी शांति

दमोह

By

Published : Mar 21, 2019, 5:44 AM IST

दमोह। होली का नाम सुनते ही सभी के जहन में रंगों की तस्वीर उभर आती है. इस पर्व पर क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग और क्या युवा. सभी होली के पर्व में डूबने के साथ रंग-गुलाल की होली खेलना चाहते हैं. इस समय पूरा देश होली के रंग में सराबोर है. इससे पहले लोगों ने होलिका दहन कर देश के लिए शांति और खुशहाली मांगी.

दमोह

इधर दमोह में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया, जहां होली पर्व की पूर्व संध्या पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जगह-जगह होलिका की प्रतिमाओं को भक्त प्रहलाद के साथ बिठाया गया. इससे पहले विधि-विधान के साथ भक्त प्रहलाद और मां होलिका का पूजन किया गया. इस दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह दिखा.

वहीं कुछ महिलाओं ने होलिका अग्नि की परिक्रमा लगायी, जबकि कुछ गेहूं की बालियों को सेंकते हुये दिखीं. इस दौरान लोगों ने सभी प्रकार की समस्याओं के हल के लिये प्रार्थना भी की. होलिका दहन के बीच बच्चों ने रंगों की होली से माहौल को मनमोहक बना दिया. जबकि लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details