उमरिया. सिविल चौकी के अंतर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस को गांजे की बड़ी खेप मिली है, हालांकि जिस बाइक में सवार होकर अज्ञात आरोपी गांजे का परिवहन कर रहा था. वह आरोपी मौका देखते ही जंगल की ओर दौड़ लगाकर फरार हो गया.. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
पुलिस देख बाइक छोड़कर भागा चालक, डिक्की से निकली गांजे की बड़ी खेप - उमरिया गांजा जब्त
रविवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक की डिक्की से करीब दो किलो गांजा जब्त किया गया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक इस दौरान बाइक से करीब 2 किलो गांजा जब्त किया गया है, साथ ही पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है. चौकी प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल के निर्देशन में वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान बाइक एमपी 20 केएफ 8337 लेकर चालक आया और गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जिसके बाद वाहन की चेकिंग की गई, जिसकी डिग्गी से करीब 2 किलो गांजे की खेप जब्त की गई है. इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.