मंदसौर। मानसून की लंबे इंतजार के बाद आज जिले की तीन तहसीलों के ग्रामीण अंचलों में झमाझम बारिश हुई. दो हफ्तों बाद हुई तेज बरसात से खेत खलिहान पानी से तर हो गए, जिससे पानी को तरस रही फसलों को एन वक्त पर जीवनदान मिल गया. वक्त पर हुई इस बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
मंदसौर: लंबे इंतजार के बाद हुई झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले - पानी की कमी
मंदसौर जिले की तीन तहसीलों में आज जमकर बारिश हुई, जिससे पानी की कमी के कारण सूखने की कगार पर पहुंच चुकी फसलों को काफी फायदा हुआ है. इस बारिश ने किसानों की चिंता कम कर दी है तो वहीं लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.
जिले के अधिकांश हिस्सों में पिछले तीन हफ्ते से मानसून गायब है. कड़ाके की धूप के कारण यहां खड़ी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई थी. लेकिन आज दोपहर के वक्त मंदसौर और दलोदा तहसील के कई गांव में झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते सोयाबीन, मक्का और उड़द फसलों को काफी फायदा हुआ है.
बारिश होने पर किसानों ने कहा कि इस साल हो रही अल्प वर्षा से वे काफी चिंतित थे, लेकिन अब मानसून के लौटने से उनके खेतों में खड़ी फसल के पकने के साथ ही अगली फसल की बुवाई के भी आसार बन गए हैं.