हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक निगरानीशुदा बदमाश को गिरफ्तार किया. बदमाश दुकानदारों से हफ्ता वसूली और अड़ीबाजी करता था. आरोपी संजय वार्ड के लाइन मोहल्ला में रहता है जिसका नाम बजीर बताया गया. पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध हथियार भी जब्त किया है.
बदमाश से लगवाई उठक-बैठक
पुलिस ने बदमाश को शहर के चौक चौराहों पर उठक बैठक लगवाई गई और डंडे से पिटाई करते हुए भविष्य में अपराध नहीं करने के लिए माफी मंगवाई गई. आरोपी पर सिटी कोतवाली सहित अन्य थानों में लूट, अड़ीबाजी, चोरी, अवैध हथियार रखने सहित अन्य अपराधों के 14 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश बजीर का जुलूस निकाला. उसको उसके घर के सामने, जिन दुकानों के संचालकों से उसने अड़ीबाजी की थी. वहां ले जाकर उठक-बैठक लगवाई. पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के गुंडे बदमाशों में दहशत का माहौल है.
सिटी कोतवाली के टीआई ने बताया कि आरोपी सिटी कोतवाली का आदतन अपराधी है. उस पर अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज है. जिन क्षेत्रों में उसका दबदबा था, वहां जाकर उससे उठक-बैठक लगवाई. 29 सितंबर को आरोपी ने लोहे की रॉड से दुकानदारों को धमकाकर दुकान बंद कराई थी.