मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने पर एक्शन मोड में नगर निगम, कंपनी पर जुर्माना लगाने की तैयारी - door to door

ग्वालियर नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के खिलाफ दिखाई सख्ती, कंपनी के धीमे काम से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा ग्वालियर शहर.

स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने पर एक्शन मोड में नगर निगम

By

Published : Mar 15, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 6:40 PM IST

ग्वालियर। हाल ही में स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने के बाद अब ग्वालियर नगर निगम एक्शन मोड में नजर आ रहा है. निगम ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए ईको ग्रीन कंपनी को काम सौंपा था. कंपनी की धीमी गति के चलते ग्वालियर स्वच्छ भारत रैंकिंग 2019 में पिछड़ गया, लेकिन अब निगम ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.

स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने पर एक्शन मोड में नगर निगम, कंपनी पर जुर्माना लगाने की तैयारी

निगम ने कंपनी को पीपीपी मॉडल पर प्रोजेक्ट दिया था जो कुल 254 करोड़ का है. इसके तहत कचरा कलेक्शन और कचरा प्रबंधन कर खाद बनाना शामिल है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के पहले प्रशासन ने कंपनी को 29 दिसंबर का समय दिया था. इसके बावजूद धीमी गति के चलते काम तय समय पर पूरा नहीं हुआ, तब निगम ने फरवरी माह तक का अतिरिक्त समय दे दिया, लेकिन इसके बाद भी कंपनी के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं आया.

कंपनी प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने नई 150 गाड़िया मंगा ली है, अभी उनके मॉडिफाई होने का काम चल रहा है. जल्द ही ग्वालियर शहर के बाकी इलाको को कवर कर लिया जाएगा.

महापौर विवेक सेजवलकर का इस बारे में कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश सरकार ने काम कंपनियों को दिया था. कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है, लेकिन उनके काम करने की गति धीमी है. जिसको लेकर उन्हें चेताया भी गया है. अगर फिर भी कंपनी ऐसे ही काम करती रही तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 15, 2019, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details