छतरपुर। एसपी सचिन कुमार शर्मा के निर्देशन पर पुलिस की टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान सरसेड़ गांव में संचालित कबूतर डेरा की शराब भट्टियों पर कार्रवाई की गई है. गुरुवार को हरपालपुर थाना पुलिस ने टीआई याकूब खान के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 30 ड्रम महुआ लहान नष्ट किया है.
अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में महुआ लहान किया नष्ट - Kabootar Camp brewery
छतरपुर जिले में पुलिस ने सरसेड़ गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए 30 ड्रम महुआ लहान नष्ट किया है. इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया.
हरपालपुर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि, सरसेड़ गांव के पास जंगलों में कबूतर जाति के लोगों द्वारा अवैध शराब बनाई जा रही है, साथ ही इसकी बिक्री भी की जा रही है. जिस पर गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 ड्रम से अधिक महुआ लहान नष्ट किया है. साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया. पुलिस को आता देख मौके पर से आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जंगलों की ओर भाग खड़े हुए.
इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है. टीआई याकूब खान का कहना है कि, अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी.