इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पर विवाद शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय ने देश के 24 क्षेत्रों में ये परीक्षा आयोजित कराई थी. एग्जाम के लिए 50 सेंटर बनाए गए थे, जिनमें सर्वाधिक सेंटर इंदौर में थे.
टेस्ट पेपर रद होने पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर छात्रों ने लगाया लापरवाही का आरोप
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में ग्रुप B2 का एग्जाम निरस्त होने के चलते छात्रों और उनके परिजनों ने विरोध जताया.
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में ग्रुप B2 का एग्जाम निरस्त
पहले चरण की परीक्षा तकनीकी कारणों के चलते लेट शुरू हुई. जिसमें ग्रुप A1 का पेपर हुआ, जबकि ग्रुप B2 की परीक्षा निरस्त कर दी गई. B2 की परीक्षा निरस्त होने के बाद परीक्षा देने गए छात्रों और उनके परिजनों में रोष देखने को मिला. परिजनों का आरोप है कि विश्वविद्यालय परीक्षा में लापरवाही करता रहा है.