झाबुआ। अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के अधिकारी एवं कर्मचारी लामबंद होने लगे हैं. इसी कड़ी में आज जिले के सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त शासकीय कर्मचारी संगठनों ने म.प्र. अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. अधिकारी, कर्मचारियों ने मांगों का समयसीमा में निराकरण नहीं होने पर 24 अगस्त से प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की बात कही है.
मध्य प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारी इन दिनों जिन मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. उनमें प्रमुख रूप से यह मांगें शामिल हैैं:-
1- नियमित वेतन वृद्धि रोके जाने का आदेश समय रहते वापस लिया जाए.
2 - सरकार द्वारा 5% महंगाई भत्ता जो स्थगित किया गया है, उसे लागू किया जाए.
3- सातवें वेतनमान के एरियर राशि की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाए.
4 - पदोन्नति शुरू किए जाने के आदेश हो या अन्य कोई वैकल्पिक प्रक्रिया अपनाई जाए.