भोपाल। प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती को लेकर सरकार का पक्ष हास्यास्पद है, सरकार कह रही है कि कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिए बार-बार बिजली कटौती हो रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिजली कटौती करके सरकार भर रही अपना खजाना - सीएम कमलनाथ
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि बिजली कटौती कर सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है, जबकि बीजेपी की सरकार सरप्लस बिजली छोड़कर गई थी. उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में बार-बार बिजली कटौती हो रही है जिससे आम लोग खासे परेशान हैं.
![नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिजली कटौती करके सरकार भर रही अपना खजाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3462453-thumbnail-3x2-img.jpg)
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि बिजली कटौती कर सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है, जबकि बीजेपी की सरकार सरप्लस बिजली छोड़कर गई थी. उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में बार-बार बिजली कटौती हो रही है जिससे आम लोग खासे परेशान हैं. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार से इस्तीफे की मांग की है.
इसके साथ ही नेती प्रतिपक्ष ने आईएएस और आईपीएस के तबादलों को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश की स्थापना के बाद से पहली बार कांग्रेस सरकार ने अभूतपूर्व काम कर आईएएस, आईपीएस के इतनी बड़ी संख्या में तबादले किए हैं जिसमें अरबों खरबों रुपए खर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 4 से 5 महीनों में कांग्रेस सरकार ने अधिकारियों, कर्मचारियों समेत करीब 15 हजार से भी ज्यादा तबादले कर दिए हैं. इन तबादलों की वजह से प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता का माहौल बन गया है.