मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कचरा परिवहन में गड़बड़ी की जांच करने पहुंची टीम , सामने आईं बड़ी खामियां - chhindwara news

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में कचरा परिवहन में गड़बड़ी मामले में जांच समिति, कचरा डंप स्टेशन पहुंची. जहां जांच के दौरान कई खामियां सामने आईं हैं.फिलहाल टीम ने पंचनामा बनाकर जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है.

Team reached to investigate the matter of garbage transport disturbances
कचरा परिवहन में गड़बड़ी

By

Published : Jul 28, 2020, 4:34 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में कचरा परिवहन में गड़बड़ी के मामले में सोमवार को जांच समिति की टीम कचरा डंप स्टेशन पहुंची. जहां जांच में कई खामियां पाई गईं. वहीं जांच के दौरान सीएमओ राजकुमार इवनाती, पार्षद बंटी आसतकर, सुरेश खोड़े मौके से नदारद रहे. जिसके बाद नगर पालिका के उपयंत्री ने पंचनामा बनाकर सीएमओ को सौंप दिया है.

कचरा परिवहन में गड़बड़ी

पांढुर्णा के कचरा डंप स्टेशन से परिवहन की गड़बड़ी को लेकर लगातार शिकायत मिल रहीं थीं, जिस पर पांढुर्णा नगर पालिका की पार्षद और अधिकारियों की जांच टीम कचरा डंप स्टेशन पहुंची थी.जहां सबसे पहले कचरा परिवहन में उपयोग में आने वाले 3 डंपरों की नपाई की गई, ताकि प्रतिदिन डंपरों से कितना कचरा परिवहन किया जा रहा था, इसका अंदाजा लगाया जा सके.

जांच टीम को मिलीं खामियां

जांच टीम के निरीक्षण के दौरान जो तथ्य सामने आए, वो चौकाने वाले थे. यहां सीसीटीवी कैमरे उस जगह पर लगाये गए थे, जहां से कचरा परिवहन करने वाले ट्रक गुजर ही नहीं रहे थे. ट्रक परिवहन का मुख्य रास्ता गुणवंत बाबा मंदिर से बनाया गया है, जहां केवल नाम मात्र के लिए सीसीटीवी कैमेरा लगाए गए थे, वो भी बंद थे. इसी प्रकार नगर पालिका की परिषद की बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि वर्तमान में 30 वार्ड का कचरा नहीं डाला जायेगा, लेकिन हर दिन कचरा वाहनों से कचरा डाला जा रहा था. कचरा फिर से कलमगांव में भेजे जाने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details