मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

72 रुपये में नारियल के छिलके पर 51 वैश्विक धरोहर निर्मित कर बनाया रिकॉर्ड, छात्र सम्मानित - Coconut trash

गजेंद्र शर्मा ने कचरा प्रबंधन पर जनता को संदेश देते हुए बेकार पड़े कच्चे नारियल को समेटकर उन पर विश्व धरोहरों का चित्रण कर अपना नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. कलेक्टर ने गजेंद्र को सम्मानित किया है.

विश्व धरोहरों का चित्रण करते हुए

By

Published : Jun 28, 2019, 6:00 PM IST

आगर मालवा। कहते हैं अगर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो छोटे प्रयास से भी बड़ा काम किया जा सकता है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है शहर के गजेंद्र शर्मा ने, जोकि कचरा प्रबंधन पर जनता को संदेश देते हुए बेकार पड़े कच्चे नारियल को समेटकर उन पर विश्व धरोहरों का चित्रण कर अपना नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. कलेक्टर ने गजेंद्र को सम्मानित किया है.

कचरे का उपयोग


शहर के गजेंद्र शर्मा जोकि बीएससी का छात्र है. पढ़ाई के साथ गजेन्द्र ने कुछ और करने की ठानी और नारियल पानी पीने के बाद फेंके दिए बेकार नारियल के खोल को जुटाकर सुखाया और फिर उनमें से 51 नारियल पर विश्व धरोहरों को चित्रित किया, जिसमें लाल किला, स्टैचू ऑफ लिबर्टी, ताजमहल आदि का चित्रण किया. गजेन्द्र अपने दो मित्रों के सहयोग से चित्रण कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. जिस पर कलेक्टर ने गजेंद्र को सम्मानित किया है.


गजेंद्र ने बताया कि उसके इस काम में महज 72 रुपये का खर्च आया है, उन्होंने बताया कि आगर-मालवा प्रदेश का 51वां जिला है, इसलिए उन्होंने शुरुआत में 51 नारियल के खाली कवर को एकत्र कर चित्रण किया है. गजेद्र ने बताया कि कचरे का किसी न किसी रूप से उपयोग किया जा सकता है, कचरे के उपयोग के प्रति जागरूकता लाने का उनका ये एक प्रयास है. फिलहाल गजेंद्र अब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम लिखाने में जुट गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details