मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जीत के बाद गजेंद्र पटेल ने अपनी मां का लिया आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़कर मनाया जश्न - khargone barwani loksabha election

लोकसभा क्रमांक 27 खरगोन-बड़वानी पर बीजेपी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराने में सफल रही है. बीजेपी के गजेन्द्र पटेल ने कांग्रेस के पैराशूट उम्मीदवार गोविंद मुझालदा को एक लाख से अधिक मतों से पीछे छोड़कर जीत दर्ज करवाई है.

गजेंद्र पटेल ने जीत दर्ज करवाई

By

Published : May 23, 2019, 3:14 PM IST

बड़वानी। खरगोन-बड़वानी लोकसभा पर मतगणना में एक लाख वोटों से निर्णायक बढ़त लेने के बाद जीत सुनिश्चित होते ही बीजेपी के गजेंद्र पटेल ने मतगणना केंद्र से घर पहुंच कर अपनी मां और बहन से आशीर्वाद लिया. उनकी मां ने तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया.

गजेंद्र पटेल ने जीत दर्ज करवाई

लोकसभा क्रमांक 27 खरगोन-बड़वानी पर बीजेपी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराने में सफल रही है. बीजेपी के गजेन्द्र पटेल ने कांग्रेस के पैराशूट उम्मीदवार गोविंद मुझालदा को एक लाख से अधिक मतों से पीछे छोड़कर जीत दर्ज करवाई है. मतगणना केंद्र से घर पहुंचकर उन्होंने अपनी मां और बहन से आशीर्वाद लिया. वहीं उनकी मां ने गजेंद्र पटेल का मुंह मीठा कर प्यार से गले लगाया.

वहीं कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़ कर जश्न मनाया. गजेंद्र पटेल ने कहा कि सांसद बनने के बाद लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे. साथ ही बड़वानी को रेल की सौगात दिलाने के लिए भरकस प्रयास करेंगे. कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कर्ज माफी के झूठे मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी को जनता ने सबक सिखा दिया है. यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों की जीत है. बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ने निर्णायक बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं के साथ घर पहुच परिजनों से आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details