मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

दो अलग-अलग मामलें में FST ने जब्त किये 13 लाख रुपए, आचार संहिता के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई - lok sabha elections

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में आचार संहिता प्रभावी है. इसके साथ ही पुलिस हर आने जाने हर वाहन की चैकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रही है. इस बीच खरगोन पुलिस ने दो अलग अलग वाहन चेकिंग के दौरान 13 लाख की राशि बरामद की है.

खरगोन

By

Published : Mar 28, 2019, 10:42 PM IST

खरगोन। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में आचार संहिता प्रभावी है. इसके साथ ही पुलिस हर आने जाने हर वाहन की चैकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रही है. इस बीच खरगोन पुलिस ने दो अलग अलग वाहन चेकिंग के दौरान 13 लाख की राशि बरामद की है.

action

खरगोन जिले में एफएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान दो वाहन से 13 लाख से ज्यादा राशि जब्त की है. जब टीम ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें से 5 लाख 60 हजार रुपये मिले. वहीं धरगांव-नांद्रा के बीच फ्लाईंग स्कॉट टीम ने बोलेरो गाड़ी से 8 लाख 49 हजार रूपए जब्त किये है. जांच टीम ने दोनों मामले पंजीकृत कर लिए है. वहीं मामले को जिला स्तरीय जांच निगरानी समिति के पास भेज दिया है.

वहीं मामले में आलाधिकारी का कहना है कि चेकिंग दल को जिस प्रकार से वाहन चेकिंग के दौरान पैसे मिल रहे है उसको ध्यान में रखते हुए हमने अपनी गश्त बढ़ा दी है साथ ही मामले में अबी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं पकड़े गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details