सतना। शहर के गांधी चौक में आज मुखबिर सूचना के आधार पर एक सर्राफा व्यापारी के दुकान में एफएसटी पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें दुकानदार के पास 17 लाख के लगभग रकम बरामद की गई.
सर्राफा व्यापारी के दुकान पर एफएसटी की छापामार कार्रवाई, लाखों रुपये किए बरामद - पुलिस
एफएसटी पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने शहर के गांधी चौक में स्थित एक सर्राफा व्यापारी के दुकान में छापामार कार्रवाई की.
आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा
एफएसटी अधिकारियो ने मुखबिर की सूचना पर बुलियन व्यापारी कि दुकान पर दबिश दी. दुकान की छानबीन करने पर उन्होंने दुकान से 16,78,400 रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी पकड़े गए पैसों का स्पष्टीकरण नहीं दे पाया है, जिसके बाद मामला दर्ज कार्रवाई कर जांच शुरू कर दिया गया. पुलिस को संदेह है कि इस सकम का उपयोग चुनाव के लिए किया जा सकता था.